चीन में Xi Jinping अपनी महिला journalist को तड़पाकर मार रहा है | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
After the Covid outbreak in Wuhan, China, Zhang Zhano was one of the first journalists to reach the scene and cover China's initial response to COVID-19. There is no such thing as a free press in China. Zhang Zhano was imprisoned and for the past one and a half years Zhang Zhano has been in jail in China. But now he has started a satyagraha against the Chinese dictator Xi Jinping government and he started a hunger strike in the prison of China.

चीन के वुहान में कोविड ऑउटब्रेक होने के बाद झांग झानो उन शुरूआती पत्रकारों में से थीं, जो मौके पर पहुंची थी और कोविड-19 के खिलाफ चीन की प्रारंभिक प्रतिक्रिया का कवरेज किया था. चीन में फ्री प्रेस जैसी कोई चीज नहीं है. झांग झानो को जेल में बंद कर दिया और पिछले डेढ़ साल से ज्यादा वक्त से झांग झानो चीन की जेल में बंद हैं. लेकिन अब उन्होंने चीन की तानाशाह शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर दिया है और उन्होंने चीन की जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दिया.

#china #ZhangZhan #journalistZhang Zhan
Recommended