diwali news himahal: kullu के करशाला में हुआ भव्य देव नृत्य, ग्रामीणों ने भी डाली nati

  • 3 years ago
himachal pradesh के kullu जिले की लगौटी पंचायत के Karshala गांव में पारंपरिक diwali उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। devta Lakshmi Narayan करशाला के सम्मान में मनाई गई दिवाली में बंजार घाटी के अधिष्ठाता देवता Shringa Rishi घियागी, माता बूढ़ी नागिन घियागी तथा मुहान पंचायत के devta Satya Narayan बशावल ने भी सैकड़ों देवलुओं के साथ शिरकत की। दिवाली में एक साथ तीन देवी-देवताओं के आने से पूरी घाटी ढोल-नगाड़ों व शहनाई की स्वरलहरियों से गूंज उठी। इस दौरान dev nritya, ग्रामीणों व देवलुओं ने भव्य nati का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि देवता शृंगा ऋषि व माता बूढ़ी नागिन घियागी इन दिनों रघुपुर घाटी के दौरे पर हैं। इस दौरान देवताओं ने देहुरी में देवता खुडीजल के साथ भी मिलन किया है।

Recommended