Diwali 2021: दिवाली पर लक्ष्मी गणेश मूर्ति कैसी खरीदना चाहिए, भूलकर भी ना करें ये गलती | Boldsky
  • 2 years ago
Diwali 2021: The festival of Diwali is considered special in Hinduism. Lakshmi Puja has special significance on Diwali. It is believed that by worshiping in an auspicious time on the night of Diwali, the blessings of Lakshmi ji are obtained. In the scriptures, Lakshmi ji has been described as the goddess of wealth. In Kaliyuga, worship of Lakshmi ji is considered to be the bestower of splendor. Along with Lakshmi ji, Ganesh ji is also worshiped on Diwali. If you are going to buy the idol of Ganesh-Lakshmi ji on Dhanteras, then pay special attention to some things. Many times, due to lack of correct information, people buy such an idol and bring it home, due to which Vastu defects or other types of problems arise. Therefore, while buying the idol of Ganesh Laxmi ji on Diwali Puja, keep these things in mind.

Diwali 2021: दिवाली का पर्व हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है. मान्यता है कि दिवाली की रात शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक पूजा करने से लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. कलियुग में लक्ष्मी जी की पूजा वैभव प्रदान करने वाली मानी गई है. दिवाली यानि दिपावली पर लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की भी पूजा की जाती है. धनतेरस पर यदि गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें. कई बार सही जानकारी न होने के कारण व्यक्ति ऐसी मूर्ति खरीदकर घर ले आते हैं, जिससे वास्तु दोष या अन्य प्रकार की परेशानियां खडी हो जाती हैं. इसलिए दिवाली पूजन पर गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों पर अवश्य ध्यान दें-

#Diwali2021
Recommended