जूनागढ़ को Pakistan में मिलाकर Kashmir पर सौदेबाजी करना चाहते थे Jinnah, सरदार पटेल ने पलट दी बाजी

  • 3 years ago
Sardar Patel Vs Muhammad Ali Jinnah and Junagarh: पाकिस्तान (Pakistan) के पहले गर्वनर जनरल और भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah ) को सपा प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), भले ही सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की तरह आजादी के सिपाही बता रहे हों, मगर सच तो ये है कि पाकिस्तान के अलग होने के बाद जिन्ना ने ज्यादातर रियासतों को भारत की जगह पाकिस्तान में शामिल कराने की भरपूर कोशिश की। जिन्ना तो जूनागढ़ का भी पाकिस्तान में विलय करवाना चाहते थे। लेकिन सरदार पटेल (Sardar Patel) ने इसे रोकने के लिए वी.पी मेनन (V P Menan) को जूनागढ़ भेजा था और पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। क्या था वो पूरा किस्सा आइये जानते हैं...

Recommended