Rama Ekadashi 2021 से Diwali 2021 तक इस तरह करें दीपदान | Boldsky

  • 3 years ago
कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी ( rama ekadashi 2021) कहा जाता है। यह एकादशी मां लक्ष्मी को समर्पित होती है और इस एकादशी में मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कार्तिक मास में दीपदान का अत्यंत महत्व माना जाता है, लेकिन रमा एकादशी से लेकर दीपावली तक जो दीप प्रज्जवलित किया जाता है उसका विशेष महत्व है और आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। आइए जानते हैं रमा एकादशी से लेकर दीपावली तक किन-किन समस्याओं के निदान के लिए कैसे दीपक जलाएं और पाएं जीवन में सुख-समृद्धि।

#RamaEkadashi2021 #DiwaliDeepDaan

Recommended