अचानक झाइयां क्यों पड़ती है, Pigmentation से बचाव का जबरदस्त तरीका | Boldsky

  • 3 years ago
Facial Hyperpigmentation: Everyone dreams of beautiful and flawless skin. But the problem of skin pigmentation can prevent your wish from being fulfilled. Actually, hyperpigmentation or freckles are those patches on the skin in which the skin becomes darker than its surrounding area. Causes of hyperpigmentation – There are many causes of pigmentation, such as exposure to the sun, hormones, genetic traits, birth control pills, pregnancy, hair removal, allergies, vitamin B12 or D deficiency, and skin related conditions may arise. If dark spots are forming in your body then it can be due to vitamin D deficiency whereas rashes can be due to vitamin B12 deficiency. However, it is said that the biggest reason for pigmentation is the increased level of melanin in the skin

Facial Hyperpigmentation: खूबसूरत और बेदाग त्वचा की ख्वाहिश हर किसी की होती है। लेकिन स्किन पिगमेंटेशन की समस्या आपकी इस ख्वाहिश को पूरा होने से रोक सकती है। दरअसल, हाइपरपिग्मेंटेशन या झाइयां स्किन पर पड़ने वाले उन पैच को कहते हैं जिनमें स्किन अपने आसपास के हिस्से से ज्यादा गहरे रंग की हो जाती है। पिगमेंटेशन होने के कई कारण (causes of pigmentation) होते हैं, जैसे सूरज के संपर्क में अधिक आने, हार्मोन, अनुवांशिक लक्षण,गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन, प्रेगनेंसी, हेयर रिमूवल, एलर्जी, विटामिन बी12 अथवा डी की कमी और त्वचा से संबंधित स्थितियों के कारण पैदा हो सकती हैं। अगर आपके शरीर में काले रंग के धब्बे बन रहे हैं तो ये विटामिन डी की कमी के कारण हो सकते हैं जबकि चककत्ते विटामिन बी12 की कमी के कारण हो सकते हैं। हालांकि कहा जाता है कि पिगमेंटेशन का सबसे बड़ा कारण त्वचा में मेलानिन के स्तर का बढ़ जाना होता है।

#JhaiyaKyuPadhtiHai

Recommended