Punjab: CM Channi की केंद्र को चेतावनी, 'विशेष सत्र बुलाकर रद्द करेंगे कृषि कानून' | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Punjab CM Charanjit Singh Channi has warned the central government to repeal agricultural laws. Channi has said that before November 8, if the Central Government should repeal the agricultural laws, otherwise on November 8. these laws will be repealed. Along with this, Channi has demanded from the central government that the notification of increasing the jurisdiction of BSF should also be withdrawn.

पंजाब के मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi ने केंद्र सरकार से agricultural laws को रद्द करने की चेतावनी दी है. चन्नी ने कहा है कि 8 नवंबर से पहले केंद्र सरकार agricultural laws को रद्द कर दे नहीं तो 8 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. इसी दिन इन कानूनों को रद्द कर देंगे. चन्नी ने इसके साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि BSF के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने की अधिसूचना भी वापस ले.

#CMCharanjit #punjabElection2022
Recommended