अहोई अष्टमी का व्रत क्यों रखा जाता है ? अहोई अष्टमी व्रत करने से क्या फल मिलता है | Boldsky

  • 3 years ago
After observing the Nirjala fast of Karva Chauth for the long life of the husband, the mothers keep the Ahoi Ashtami Nirjala fast for their children. This fast is kept on the Ashtami of Krishna Paksha of Kartik month. This year this fast is on 28 October 2021. This fast is kept for the progress of children, good health, long life and their happiness and prosperity. This fast is broken at night after seeing the stars in the sky.

पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखने के बाद माताएं अपनी संतान के लिए अहोई अष्टमी का निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है. इस साल यह व्रत 28 अक्टूबर 2021 को है. यह व्रत संतान की उन्नति, अच्‍छी सेहत, लंबी उम्र और उसकी सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है. यह व्रत रात में आसमान में तारे देखने के बाद खोला जाता है.

#AhoiAshtami2021 #AhoiAshtamiVrat

Recommended