Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए | Boldsky
  • 2 years ago
Ahoi Ashtami vrat 2021 rules: Ahoi Ashtami fast is kept on the Ashtami date of Krishna Paksha of Kartik month. This fast is kept for the longevity and happiness and prosperity of the children. On this day, along with Ahoi Mata, there is a law to worship Sei and Sei's children. On this day, mothers observe a Nirjala fast and pray for the good fortune of their children. This time the fast of Ahoi Ashtami will be kept on Thursday, October 28. Let us know which mistakes should be avoided in the fasting of Ahoi Ashtami.

Ahoi Ashtami vrat 2021 rules: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. यह व्रत संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है. इस दिन अहोई माता के साथ सेई और सेई के बच्चों की पूजा का विधान होता है. इस दिन माताएं निर्जला व्रत रखती हैं और बच्चों के भाग्योदय की कामना करती हैं. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत गुरुवार, 28 अक्टूबर को रखा जाएगा. आइए जानते हैं अहोई अष्टमी के व्रत में कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए. वीडियो में जानें अहोई अष्टमी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए ?

#AhoiAshtami2021
Recommended