Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार बेच रही है 100% प्योर सोना, सिर्फ 4715 रुपये में | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After increasing the corona infection, almost all the jewelers in India have started selling gold online. After the lockdown, jewelers have changed their traditional approach and started a different business. In this sequence, now big brands like Tanishq, Kalyan Jewelers are also selling jewelery online. On the other hand, if you are also thinking of investing in gold, then you have a golden opportunity to buy 100% pure gold. You can invest in Sovereign Gold Bonds from October 25 to October 29.

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भारत में लगभग सभी ज्वैलर्स ने ऑनलाइन गोल्ड बेचना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के बाद, ज्वैलर्स ने अपने पारंपरिक तरीके को बदल कर अब अलग तरह से कारोबार शुरू किया है. इसी क्रम में अब तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स जैसे बड़े ब्रांड भी ऑनलाइन ज्वैलरी बेच रहे हैं. वंही अगर आप भी सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास 100 फीसदी शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका है. आप 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.

#SovereignGoldBondScheme #100%Gold #RBI

Recommended