Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर Pregnant Woman को मेंहदी लगानी चाहिए या नहीं | Boldsky
  • 3 years ago
On the day of Karva Chauth, women get henna applied on their hands. On the day of Karva Chauth, women do sixteen makeup, so Mehndi is of great importance on the day of Karva Chauth. It is customary to apply mehndi on the hands on Karva Chauth, but whether a pregnant woman should apply mehndi or not. There are many questions in the minds of women regarding applying henna on their hands during pregnancy. In this article, we will tell whether henna should be applied during pregnancy or not and what are the advantages and disadvantages of applying mehndi.During pregnancy, women are very confused about applying mehndi whether to apply mehndi or not. Most of the people advise pregnant women not to apply mehndi. Mehndi can be applied during pregnancy, but some things need to be kept in mind while applying mehndi. There is no harm by applying mehndi, but natural mehndi should be applied on the hands. Chemical henna should not be used. Do not use chemical henna during pregnancy, it can cause damage.

करवा चौथ के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाती है। करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, इसलिए करवा चौथ के दिन मेहंदी का काफी महत्व होता है। करवा चौथ पर हाथों पर मेहंदी लगवाने का रिवाज है, लेकिन क्या प्रेग्नेंट महिला को मेहंदी लगानी चाहिए या नहीं। प्रेग्नेंसी के दौरान हाथों में मेहंदी लगाने को लेकर महिलाओं के मन में कई सवाल होते है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे की प्रेग्नेंसी के दौरान मेहंदी लगानी चाहिए या नहीं और मेहंदी लगाने के फायदे और नुकसान क्या होते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं मेहंदी लगाने को लेकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज रहती है कि मेहंगी लगाएं या नहीं है। अधिकतर लोग प्रेग्नेंट महिला को मेहंदी ना लगवाने की सलाह देते है। प्रेग्नेंसी के दौरान मेहंदी लगा सकते है, लेकिन मेहंदी लगवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की जरुरत है। मेहंदी लगाने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है, लेकिन हाथों पर नेचुरल मेहंदी लगानी चाहिए। केमिकल वाली मेहंदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान केमिकल वाली मेहंदी का इस्तेमाल ना करें इससे नुकसान हो सकता है।

#KarwaChauth2021
Recommended