T20 WC 2021: Sri Lankan bowlers shine as Netherlands bundled out for 44 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The last match of the qualifier round of the T20 World Cup being played on the ground of UAE and Oman was played between the team of Sri Lanka and the Netherlands on the ground of Sharjah, the Netherlands team played as a novice in this match and the most embarrassing record of the T20 World Cup. have done. The Netherlands team, who came to bat first, was all out for 44 runs in the game of just 10 overs. With this, the Netherlands team registered its name for the second time in the T20 World Cup in the matter of being dismissed for the lowest innings score. took.




यूएई और ओमान के मैदान पर खेले जा रहे टी20 विश्वकप के क्वालिफायर राउंड का आखिरी मैच शारजाह के मैदान पर श्रीलंका और नीदरलैंडस की टीम के बीच खेला गया, नीदरलैंडस की टीम इस मैच में नौसिखियों की तरह खेली और टी20 विश्वकप का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंडस की टीम महज 10 ओवर्स के खेल में 44 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।इसके साथ ही नीदरलैंड्स की टीम ने टी20 विश्वकप में सबसे न्यूनतम पारी के स्कोर पर आउट होने के मामले में दूसरी बार अपना नाम दर्ज कर लिया।

#T20WC2021 #SLvsNED #44Allout
Recommended