आगरा: शख्स की कस्टडी में मौत, परिवार से मिलने पहुंची थी प्रियंका गांधी

  • 3 years ago
Tata Institute of Social Science की जर्नल ऑफ माइग्रेशन अफेयर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1951 से 1961 तक बिहार के करीब 4 फीसदी लोगों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया. जबकि 2001 से 2011 के बीच 93 लाख लोग बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में गए जो बिहार की आबादी का करीब 9 फीसदी था. 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि बिहार से रोजगार और जीवनयापन के लिए पलायन करने का प्रचलन पूरे देश में सबसे ज्यादा है. जहां देश में पलायन करने वाले पुरुषों में औसतन 24 फीसदी लोग नौकरी या रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं वहीं बिहार से पलायन करने वाले 55 फीसदी लोग रोजगार के लिए पलायन करते हैं.

#MigrantWorkers #BiharMigrantWorkers #KashmirMigrantWorkers #Bihar #BiharNews #MigrantWorkersNews

Recommended