UP Politics: राम, परशुराम के बाद वाल्मीकि के नाम पर सियासत, BJP-SP-BSP- Congress, कोई नहीं पीछे

  • 3 years ago
Ram, Parashuram and Valmiki in UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) की सारी सियासत अब धीरे धीरे रामायण (Ramayan) के तीन किरदारों भगवान राम (Shri Ram), परशुराम (Parashuram) और वाल्मिकी (Valmiki) के इर्द गिर्द सिमटती जा रही है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) की बीजेपी के राम यानि हिन्दू वोट बैंक (Hindu Vote Bank) में से परशुराम (Parashuram) यानि ब्राह्मण मतदाताओं (Brahmin Voters) को तोड़ने के लिए सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) जी-तोड़ कोशिशों में जुटी ही थीं, कि वाल्मिकी (Valmiki) के सहारे दलित वोटबैंक (Dalit Voters) में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कमान संभाल ली। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर यूपी की सियासत में अचानक से राम, परशुराम और वाल्मिकी इतने अहम कैसे हो गये हैं। इन्हीं सवालों का जवाब दे रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Recommended