3.06% वोट, 3 सीट और दीपक चुनाव चिन्ह के साथ शुरु हुआ था जनसंघ, आज 303 सीटों संग सत्ता में है बीजेपी

  • 3 years ago
Beginning of Jansangh and BJP: ये कहानी है आज की तारीख में देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) की। आज से ठीक 70 साल पहले एक पार्टी का गठन हुआ। नाम था जनसंघ (Jansangh)। 1975 में इमरजेंसी (Emergency) बाद चुनाव हुए तो इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के विरोध में इसका विलय भी बाकी विरोधी पार्टियों की तरह जनता पार्टी (Janta Party) में हो गया, लेकिन 29 साल बाद ही ये एक नए नाम और चुनाव चिह्न के साथ अस्तित्व में आई। नाम- भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party), आज ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। जनसंघ के जन्म की वजह क्या थी? जनसंघ का गठन कैसे हुआ? पहले लोकसभा चुनावों (First Loksabha Elections) में जनसंघ का प्रदर्शन कैसा रहा? श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और अब नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) तक, जनसंघ से भाजपा बनने की क्या कहानी है? आइये जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…

Recommended