हरदीप सिंह पुरी ने बताया कैसे घटेगा पेट्रोल-डीजल के दाम ! | Petroleum Minister On Fuel Price
  • 3 years ago
Fuel Price Hike India: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सेरा वीक के ‘इंडिया एनर्जी फोरम’ में कहा कि तेल की मांग और ओपेक प्लस (OPEC+) जैसे उत्पादकों की तरफ से होने वाली आपूर्ति में अंतर है। ऐसे में उत्पादन बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया को कोविड-पूर्व स्तर पर आने के लिए भरोसेमंद, स्थिर और सस्ती कीमत की जरूरत है। इससे पेट्रोल और डीजल के दामों पर नियंत्रण रखने में भी आसानी होगी। वहीं, पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि भारत जैसे आयातक देश फिलहाल सऊदी अरब और इराक जैसे ओपेक देशों से तेल खरीद अनुबंध करते हैं। इनसे मात्रा को लेकर तो निश्चितता रहती है, लेकिन कीमत डिलिवरी के समय अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर तय होती है।

#FuelPriceHike #HardeepSinghPuri #PetrolPriceHike #DieselPriceHike
Recommended