हींग का पानी पीने से क्या होता है, Weight Loss से लेकर BP तक में जबरदस्त फायदा | Boldsky
  • 3 years ago
किचन में मौजूद मसालों में हींग एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह से किसी भी सब्जी में कर सकते हैं। यानी कि एक चुटकी हींग ना केवल आपने खाने के स्वाद को दोगुना कर देगी बल्कि इसकी महक से सब्जी की सुगंध भी बढ़ जाती है। कई लोगों को तो हींग का सेवन करना इतना ज्यादा पसंद है कि वो बिना हींग डाले सब्जी को खाना ही नहीं पसंद करते। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं, खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाने के अलावा हींग का सेवन करना आपकी सेहत के लिए बेहतरीन होता है। ना केवल हींग बल्कि अगर आप हींग को पानी में डालकर रोजाना पिएंगे तो भी इससे आपकी सेहत को कई फायदे होंगे। जानिए हींग का पानी पीने से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं।

Asafoetida is one of the spices present in the kitchen, which can be used in any way in any vegetable. That is, a pinch of asafoetida will not only double the taste of your food, but its aroma also increases the aroma of the vegetable. Many people like to consume asafoetida so much that they do not like to eat vegetables without adding asafetida. But do you know that apart from enhancing the taste and aroma of food, consuming asafoetida is good for your health. Not only asafoetida, but even if you drink asafetida in water and drink it daily, it will also have many benefits for your health. Know what are the health benefits of drinking asafetida water.

#HingWater
Recommended