शरीफा खाना हो सकता है खतरनाक, इन लोगों की हालत हो सकती है खराब | Boldsky
  • 3 years ago
शरीफा इसका स्वाद अन्य फलों से अलग होता है। आपने शरीफा खाया है, तो इसके स्वाद के बारे में जरूर जानते होंगे। ऊपर से देखने पर सीताफल भले ही थोड़ा खुरदुरा-सा लगता है, लेकिन अंदर का भाग सफेद रंग का, और मुलायम होता है। यह बहुत ही मीठा, और स्वादिष्ट फल होता है। अपने रंग-रूप, और स्वाद के कारण सीताफल शरीफा सभी फलों से थोड़ा विशेष बन जाता है। आइए जानते है इस वीडियो में शरीफा खाने के क्या नुकसान है ।
Recommended