Delhi में खोला गया बच्चों के लिए पहला vaccination centre, होंगी ये सुविधाएं | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
One of the private imaging centres in Delhi has become the first COVID-19 vaccination centre for children in India. The centre would cater to children above 2 years to 18 years and their vaccination process. The new children-friendly COVID-19 vaccination centre has been given a catchy look and feel.

Corona Cases में गिरावट जारी है. लगातार कोरोना केस की संख्या घट रही है । इस बीच लगातार सावधानी बरती जा रही। और कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) पर भी काम काफी तेजी से हो रहा है। कोरोना को खत्म करने के लिए वयस्कों के बाद बच्चों के वैक्सीनेशन (Kids Vaccination) की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इसे लेकर दिल्ली (Delhi)में पहला किड फ्रेंडली कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर (kid friendly vaccination center) खोला गया है। इस सेंटर पर 2 साल से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की योजना भी बना रही है.

#Delhi #COVID19 #VaccinationCentre #ChildrenFriendly

Recommended