Gorakshpeeth Shobha Yatra: गोरक्षपीठ की शोभा यात्रा में दिखता है सामाजिक सौहार्द, देखें कैसी है इसकी तैयारी
  • 3 years ago
Dussehra 2021 विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर में होने वाले आयोजन की शुरुआत सुबह नौ बजे से ही हो गईं है।सबसे पहले सीएम गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रीनाथ जी और मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव-विग्रहों का विशिष्ट पूजन करेंगे .... इसके बाद उन्होंने अपनी वेशभूषा धारण कर बैंड बाजा के साथ विजय शोभायात्रा (Vijay Shobha Yatra) लेकर शाम 4 बजे निकलेंगे। गाजे-बाजे की गूंज की निकलने वाली भव्य शोभायात्रा अंधियारीबाग स्थित मानसरोवर मंदिर पहुुंच कर विराम लेगी। जहां योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पहले शक्ति पूजा करेंगे, उसके बाद रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान श्रीराम काे तिलक लगाएंगे। इसी क्रम में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती भी उतारी जाएगी।
Recommended