बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी, कब से होगा टीकाकरण। DCGI Approved Corona Vaccine Covaxin For Children
  • 3 years ago
#DCGI
#Vaccine
#Covaxin
Corona महामारी में जहां छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता की चिंता थी कि उनके लिए कोई वैक्सीन तक नहीं आई है उन लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल DCGI यानि Drugs Controller General of India ने 2 से 18 साल के बच्चों की Vaccine को मंजूरी दे दी है और जल्द ही सरकार इसकी Guidelines जारी करेगी। वैसे अबतक मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की कोवाक्सिन के भी दो डोज़ होंगे। 2 से 18 साल तक के बच्चों को ये वैक्सीन दी जा सकेगी। आपको बता दें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन पहले ही बाजार में आ चुकी है और भारत में लगभग आधे से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है । अब बच्चों के लिए Corona Vaccine निश्चित ही बड़ी राहत की खबर है।
Recommended