Delhi: अपराधियों के लिए काल बनी 'Tejaswini' टीम, महिला सुरक्षा के लिए कर रही काम | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


DCP (Northwest) Usha Rangnani said that the 'Tejaswini' initiative has yielded good results as the locals speak vocally against the crime in the presence of women constables. She further added that residents feel safer in front of women constables.

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ऐसा अपराध है जिसे प्रमाणित करना बेहद मुश्किल है, क्योकि अपराधी अक्सर महिलाओं पर हमले के सरल तरीक़े ढूंढ़ लेते हैं, लेकिन अब ऐसा करना दिल्ली (Delhi) में criminals को भारी पड़ा सकता है। Women Safety and Empowerment को लेकर उत्तर पश्चिम जिले के विशेष अभियान Tejaswini में शामिल महिला पुलिसकर्मी अपराधियों के लिए Lady Singham साबित हो रही हैं। उत्तर पश्चिम, दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ( DCP (Northwest) Usha Rangnani) ने कहा कि 'तेजस्विनी' पहल के अच्छे परिणाम मिले हैं ।

#DelhiPolice #Tejaswini #DelhiDCP

Recommended