Karnataka: Dussehra समारोह में पटाखों की आवाज से गुस्साया हाथी, देखें फिर क्या हुआ ?| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The festive season has arrived. Navratri is going on and Dussehra Mahotsav is about to come. Fairs have been organized from place to place. Meanwhile, fireworks are also being seen. But fireworks made in enthusiasm sometimes prove to be dangerous too. This video is from Karnataka. An elephant carrying a howdah got panicked due to sounds of firecrackers and music during Dasara celebrations in Srirangapatna area of Mandya, Karnataka .

त्योहारों का सीजन (Festive Season) आ गया है। नवरात्र (Navratri) चल रहे हैं और दशहरा महोत्सव (Dussehra Mahotsav) आने वाला है। जगह जगह मेले का आयोजन किया गया है। इस बीच आतिशबाजी भी देखने को मिल रही है। लेकिन उत्साह में की गई आतिशबाजी कभी कभी खतरनाक भी साबित हो जाती है। ये वीडियो कर्नाटक (Karnataka) का है। यहां मांड्या (Mandya) के श्रीरंगपटना इलाके (Srirangapatna area) में दशहरा मनाया जा रहा था। आयोजन के तहत दो हाथियों को सजा-धजाकर ले जाया जा रहा था। चारो तरफ लोगों की जमकर भीड़ थी। दशहरा समारोह के दौरान पटाखों की आवाज से एक हाथी अचानक से भड़क गया.

#DasaraCelebrations #Elephant #Firecrackers #Karnataka
Recommended