इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से लें नवरात्रि में सुंदर दिखने के टिप्स

  • 3 years ago
नवरात्रि (Navaratri) शुरू हो चुके हैं. नवरात्रि में लोग पूरे साल लोग देवी मां के आगमान का इंतजार करते है. इन दिनों लोग फास्ट तो रखते ही हैं. साथ ही नए-नए कपड़े भी पहनते है. और भई पहने भी क्यों ना, नवरात्रि का पहला दिन जो है. लेकिन, अगर कपड़ों के कलर की बात की जाए. तो इन दिनों लोगों को रेड कलर पहनना बेहद पसंद होता है और शुभ भी माना जाता है. भई, फिर ऐसे में हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज (Bollywood actresses) कैसे पीछे रह सकती है. जिनके स्टाइल को देखकर ही लोग नए-नए कपड़े लाते है. तो ऐसे में आपको कुछ एक्ट्रेसेज के नाम बताते है जो रेड कलर (red colour) के आउटफिट्स को बेहद ही बेहतरीन ढंग से कैरी करके सबके होश उड़ा देती है. 
#Navratri2021 #BollywoodActresses #NavaratriOutfits #NewsNationTV

Recommended