IPL 2021: Sunil Gavaskar ने की खराब अंपायरिंग की आलोचना, कही ये कही | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The umpiring level in IPL 2021 has been very poor. In the current season, many controversial decisions have been given by the TV umpires. Whether it is the decision to give KL Rahul not out after being caught in the match between Punjab Kings and Kolkata Knight Riders or the decision to declare the no ball as a bid in the match between Chennai Super Kings and Delhi Capitals. There have been many such decisions which have raised questions regarding umpiring.

IPL 2021 में अपायरिंग स्तर काफी खराब रहा है. मौजूदा सीजन में टीवी अंपायरों द्वारा कई विवादित फैसले दिए हैं. फिर चाहे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में केएल राहुल को कैच आउट होने के बाद नॉट आउट देने का फैसला हो या फिर चेन्नई (CSK) और दिल्ली (DC) के बीच मुकाबले में नो बॉल को बाइड करार देने का फैसला. कई ऐसे फैसले रहे हैं जिन्होंने अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

#SunilGavaskar #IPL2021 #IPLUmpiring
Recommended