चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को चुनाव आयोग ने दिया झटका, पार्टी का चिन्ह हुआ फ्रीज | LJP Sign Freezed by Election Commission
  • 3 years ago
दो गुटों में बंटी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है..... चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकजनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों को अलग-अलग पार्टी के तौर पर मंजूरी दे दी है..... इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पुराना नाम और चुनाव चिह्न भी खत्म कर दिया है.... आयोग ने चिराग पासवान के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नया नाम... "लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान)" दिया है.. और चुनाव चिह्न हेलीकॉप्टर आवंटित किया है.... वहीं, उनके चाचा पशुपति पारस को ."राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी" और सिलाई मशीन चुनाव चिह्न प्रदान किया गया है....
Recommended