पैरों में सूजन है खतरनाक नजरअंदाज, पड़ सकता है भारी जानिए लक्षण और उपाय । Boldsky
  • 3 years ago
Symptoms such as sudden swelling, warmth, and tingling in the leg when walking can be a sign of a serious condition called deep vein thrombosis. Due to the right treatment, DVT disease becomes serious. The patient's life may be in danger. DVT tends to increase due to exercise and increased use of contraceptive drugs and hormones in women. Wearing high heel sandals also increases the risk of disease. Apart from this, due to cancer of the lungs, or intestines or due to any disease, this disease can also occur due to excessive thickening of the blood.

अचानक पैर में सूजन, गर्माहट और चलने - फिरने पर पैर में खिंचाव जैसे लक्षण डीप वेन थ्रोम्बोसिस यानी पैरों की नसों में खून के कतरों का जमाव नामक गंभीर स्थिति के सूचक हो सकते हैं। सही इलाज मिलने के कारण डीवीटी बीमारी गंभीर हो जाती है। रोगी की जान खतरे में पड़ सकती है। व्यायाम करना और महिलाओं में गर्भनिरोधक दवाओं एवं हॉर्मोन के बढ़ते सेवन के कारण डीवीटी बढ़ने लगती है। हाई हील सैंडल पहनने से भी बीमारी का खतरा बढ़ता है। इसके अलावा फेफड़े, या आंतों का कैंसर होने या किसी बीमारी के कारण खून का जरूरत से ज्यादा गाढ़ा हो जाने पर भी यह रोग हो सकता है।

#Swealling #HomeRemedy
Recommended