त्वचा की ऊपरी पर्त क्यों निकलती है जानिए इसके Symptoms और उपाय । Skin Peeling Treatment । Boldsky

  • 3 years ago
Whenever there is any kind of problem on our skin, due to this we have to face embarrassment. In such a situation, we want that the problems of the skin should be fixed quickly and the skin should be made glowing. One such problem is the removal of the top layer of the skin. It is also known in English as peeling skin. Let us tell you that the main reason for this problem is sunburn. But there are other reasons like eczema, skin infection, inflammation of the outer skin, etc., due to which the top layer of the skin can come off. Therefore, it is important to be aware of these problems. Today's article is on this topic. Today we will tell you through this article what are the symptoms of peeling skin. Also learn about the cause and treatment.

जब भी हमारी त्वचा पर किसी भी प्रकार की समस्या हो जाती है तो इसके कारण हमें शर्मिंदगी का सामना उठाना पड़ता है। ऐसे में हम चाहते हैं कि त्वचा की समस्याओं को जल्दी ठीक किया जाए और त्वचा को चमकदार बनाया जाए। ऐसी ही एक समस्या है त्वचा की ऊपरी परत का निकल जाना। इसे इंग्लिश में पीलिंग स्किन के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इस समस्या का मुख्य कारण है सनबर्न। लेकिन इससे अलग कुछ और भी कारण हैं जैसे एक्जिमा, त्वचा का संक्रमण, बाहरी त्वचा में सूजन आदि, जिसके कारण त्वचा की ऊपरी परत उतर सकती है। ऐसे में इन समस्याओं के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पीलिंग स्किन के क्या लक्षण हैं। साथ ही कारण और उपचार के बारे में भी जानेंगे।

#Skin #Peel #HealthVideo

Recommended