Stomach में Acid की कमी के खतरनाक Symptoms चौंका देंगे | Boldsky
  • 3 years ago
खराब जीवनशैली या गलत खानपान की आदतों के कारण अक्सर लोग पेट की कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक समस्या है हाइपोक्लोरहाइड्रिया। यह समस्या पेट से जुड़ी समस्या होती है। आम भाषा में जब व्यक्ति के पेट में एसिड की कमी हो जाती है तब यह समस्या हो सकती है। बता दें कि इस एसिड का नाम हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है, जो हमारे पेट में मौजूद होता है। जब इसका स्तर कम होने लगता है तब व्यक्ति हाइपोक्लोरहाइड्रिया का शिकार हो जाता है।

#Hypochlorhydria #Acidity
Recommended