Durga Puja 2021: Delhi में कड़ी शर्तों के साथ मनाई जाएगी दुर्गा पूजा-रामलीला | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

In view of the decreasing cases of corona, permission has been given to celebrate Ramlila and Durga Puja in Delhi. The Delhi Disaster Management Authority (DDMA) has decided to allow Ramlila, Dussehra and Durga Puja celebrations at public places. But along with this, strict conditions will also be imposed. However, the authority has not yet issued an order regarding the decisions taken in the meeting held on Wednesday. DDMA is preparing SOP to celebrate Ramlila and Durga Puja.

Coronavirus के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा मनाए जाने की अनुमति दे दी गई है। Delhi Disaster Management Authority (DDMA) ने सार्वजनिक स्थानों पर रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह की अनुमति देने का फैसला किया है। लेकिन इसके साथ ही कड़ी शर्तें भी लागू की जाएंगी। हालांकि, बुधवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों के संबंध में प्राधिकरण ने अभी तक आदेश जारी नहीं किया है। रामलीला और दुर्गा पूजा मनाए जाने को लेकर DDMA एसओपी तैयार कर रहा है

#DurgaPuja2021 #Delhi #DDMA
Recommended