Ladakh के बाद अब Uttarakhand में China ने की घुसपैठ, जानिए अपडेट | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Over 100 PLA soldiers crossed the border at Barahoti in Uttarakhand last month, damaged some infrastructure, including a bridge, before retreating, according to officials aware of the situation. The transgression, even as disengagement of troops in eastern Ladakh has been progressing well, has sounded the alarm bells in the central sector. Watch video,

पूर्वी Ladakh में हिमाकत के बाद अब चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड में घुसने की कोशिश की. खबर है कि Chinese PLA ने Uttarakhand के Barahoti इलाके में ये उकसाने वाली हरकत की है. China के करीब 100 से ज्यादा सैनिक बॉर्डर पार कर उत्तराखंड के बाराहोती में घुस आए और कई इन्फ्रास्ट्रक्चर को तहस-नहस कर दिया. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया है कि वहां से पीछे लौटने से पहले चीनी सैनिकों ने एक पुल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. देखिए वीडियो

#China #PLA #Uttarakhand
Recommended