नाराज ब्राह्मण, रूठा किसान और Anti Incumbency Factor, इन चुनौतियों से कैसे निपटेंगे CM Yogi और BJP

  • 3 years ago
UP Elections 2022 and Challenges for BJP: विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने अपना किला मजबूत करने की तैयारी शुरु कर दी है। नाराज ब्राह्मण (Brahmin Voters), जाट (Jaat), गुर्जर (Gurjar) और किसान (Kisan) मतदाताओं को रिझाने की कवायद हो रही है तो पार्टी के अंदरूनी असंतोष को भी खत्म करने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार (UP cabinet expansion) सहित सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कई कदम उठा रहे हैं। मगर सवाल ये है कि एंटी इनकंबेंसी फैक्टर (Anti Incumbency Factor), महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना के आफ्टर इफेक्ट से सीएम योगी (CM Yogi) और उनकी टीम चुनावों में कैसे निपटेगी। यूपी चुनावों (UP Elections 2022) में क्या होंगी भाजपा के सामने 5 मुख्य चुनौतियां, इसी पर प्रकाश डाल रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Recommended