T20 से पहले IPL में फ्लॉप हो रहे ये खिलाड़ी

  • 3 years ago
टी20 वर्ल्ड कप से पहले जिन स्टार खिलाड़ियों को बेहतरीन फॉर्म में होने चाहिए थे वह इन दिनों आईपीएल में निराश कर रहे हैं. अगले महीने से यूएई और ओमान में वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने जिन युवा और दिग्गज खिलाड़ियों पर विश्वास जता चुके हैं वह खिलाड़ी अब तक अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. आईपीएल के दूसरे फेज में वर्ल्ड कप टीम में चयनित कई खिलाड़ियों का फ्लॉप होना टीम इंडिया के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी है....बात करते हैं सबसे पहले मुंबई इंडियंस की...इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम के कई खिलाड़ी अबतक दूसरे फेज में फ्लॉप रहे हैं. वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को चुना गया है. ये सभी मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले ये कुछ खास नहीं कर रहे हैं. बुमराह को भी दोनों मैचों में काफी मार पड़ी. देखना होगा कि इन खिलाड़ियों को चुन कर सिलेक्टर्स ने कोई गलती ना कर दी हो. 
#T20#worldcup#UAE

Recommended