हरियाणा में छुपा है इतिहास का रहस्य, इन जगहों आज भी मौजूद है निशान

  • 3 years ago
हर राज्य में घूमने के लिए कोई ना कोई प्रसिद्ध जगह होती है. राज्य और उन राज्यों के शहर कई फेमस प्लेसेस की वजह से टूरिज्म का अट्रैक्शन पॉइंट बने हुए हैं. ऐसा ही एक राज्य है हरियाणा (Haryana) जिसकी ऐतिहासिक जगहें विश्वभर में फेमस हैं. पानीपत (Panipat), हिसार (Hisar), रोहतक (Rohtak) आदि शहरों में कई ऐसी इमारतें और किले हैं जों आज भी इतिहास को समेटे हुए हैं. आज हम आपको हरियाणा की उन्हीं फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी इतिहास का हिस्सा रह चुकी हैं और आज के टाइम में हरियाणा में मेन टूरिज्म पॉइंट बनी हुई हैं.
#HaryanaTourism #HaryanaTouristPlaces #TouristPlacesInHaryana #BestPlacesInHaryana  

Recommended