IPL 2021: Rishabh Pant’s bat flies, Twitter Compared this with Neeraj Chopra | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, इस मैच के दौरान पंत का बल्ला शॉट मारते हुए हाथ से छूट गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की तुलना टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से होने लगी। मैच की बात करें तो एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के सामने एसआरएच की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर 139 रन बनाकर मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।


In the Indian Premier League 2021, a match was played between Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad on Wednesday, during which Pant's bat was missed while hitting a shot, after which Rishabh Pant was compared on social media with Gold Medal in Javelin Throw at Tokyo Olympics. The winning started from India's star athlete Neeraj Chopra. SRH's team could only manage 134 runs for 9 wickets in 20 overs. In reply, Delhi Capitals scored 139 runs for the loss of two wickets in 17.5 overs and won the match by eight wickets.

#IPL2021 #RishabhPant #NeerajChopra
Recommended