Cancer के दौरान Body में Swelling क्यों होती है ? | Boldsky
  • 3 years ago
सूजन के कारण त्‍वचा प‍िलप‍िली हो जाती है या हाथ दबाने पर गड्डा बन जाता है ज‍िससे पता चलता है क‍ि उस ह‍िस्‍से में सूजन है। सूजन कोई बीमारी नहीं है पर दूसरी बीमार‍ियों के कारण सूजन आ सकती है ज‍िसमें से एक है कैंसर। कैंसर के मरीजों के शरीर में अक्‍सर सूजन की श‍िकायत होती है। कई बार सूजन का कारण ब्‍लड क्‍लॉट न‍िकलता है इसल‍िए कैंसर के मरीज को सूजन है तो डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें। पैरों की सूजन कम करने के ल‍िए आप मरीज के पैर या हाथ में माल‍िश भी कर सकते हैं। माल‍िश से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इस वीडियो में हम कैंसर के दौरान सूजन दूर करने के देसी तरीके और कैंसर में सूजन का कारण जानेंगे।

#CancerSwelling #SwellingRemedies
Recommended