Share Market: Sensex ने लगाई करीब 1000 अंक की लंबी छलांग, 59,885.36 पर हुआ बंद | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Thursday was no less than a Diwali for those investing in the stock market, the stock market has made the longest jump in the last several months. On Thursday, the Sensex saw a rise of more than 950 points. The Sensex, which opened at 59,358 points with a gain of 431 points in the morning, rose by 958 points in the evening.

गुरुवार का दिन stock market में निवेश करने वालों के लिए किसी दिवाली से कम नहीं रहा, stock market ने पिछले कई महीनों की सबसे लंबी छलांग लगाई है। गुरुवार को Sensex में 950 अंकों से भी अधिक की तेजी देखी गई। सुबह जो सेंसेक्स 431 अंकों की बढ़त के साथ 59,358 अंकों पर खुला था, वह शाम तक चढ़ते-चढ़ते 958 अंक ऊपर पहुंच गया।

#StockMarket #ShareMarket #Sensex #Nifty
Recommended