पेशाब के बाद योनि को धोना चाहिए या पोंछना, जानें योनि की सफाई का सही तरीका | Boldsky
  • 3 years ago
जब पेशाब करने के बाद योनि की सफाई की बात आती है, तो बेहतर क्या है- पानी से धोना या टिशू पेपर से पोंछना। हम में से कई महिलाओं को प्राइवेट पार्ट की हाईजीन के बारे में मालूम नहीं होता है। जब आप पेशाब करने के बाद अपने आप को साफ नहीं करती हैं, तो आपके प्यूब्स में रुकी हुई बूंदें आपके अंडरवियर में गिर जाती हैं। इससे दुर्गंध आती है। इसके अलावा, यह आपके अंडरवियर में बैक्टीरिया को भी जन्म देता है, जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण (UTI) का खतरा बढ़ स‍कता है। पेशाब करने के तुरंत बाद सफाई करने से वह खतरा कम हो जाता है। प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए पानी बिल्‍कुल सही विकल्‍प है। प्राइवेट पार्ट में बैक्टीरिया के प्रसार को भी रोकता है। यह प्रत्यक्ष हाथ के संपर्क से भी बचाता है, इसलिए यह अधिक स्वच्छ है। लेकिन बात यही खत्म नहीं होती। मूत्र हो या पानी- अपने इंटिमेट क्षेत्र को गीला छोड़ना एक बुरा विचार है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप पानी का उपयोग करने के बाद तौलिया से इसको सुखा लें।

#PeshabKeBadYoniKoDhonaChahiyeYaPochna
Recommended