Punjab में नए CM Charanjit Singh Channi को किन पांच सबसे बड़ी चुनौतियों का करना होगा सामना
  • 3 years ago
एक तरफ कैप्टन (Capt Amarinder Singh) का इस्तीफा और दूसरी तरफ चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की शपथ (Oath).....लेकिन कांग्रेस (Punjab Congress) का ये दंगल यहीं खत्म नहीं होता....कांग्रेस ने भविष्य के नया दांव चला है....और चरणजीत सिंह चन्नी के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा है....नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) प्रदेश के अध्यक्ष और चन्नी के सीएम बनने पर झूम उठे हैं....सिद्धू भले ही खुश हैं....कांग्रेस ने भले ही चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम की कुर्सी सौंप दी हो, लेकिन ये सफर उनके लिए आसान नहीं है. पांच महीने बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव (punjab election 2022) होने हैं और ऐसे में चन्नी के सामने खुद के साबित करने से लेकर 2022 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी जैसी कई चुनौतियां हैं....और इन्हीं चुनौतियों में नवजोत सिंह सिद्धू का भी इम्तिहान होगा....
Recommended