Virat Kohli to quit RCB Captaincy After IPL 2021, childhood coach rajkumar claims | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार 16 सितंबर की शाम अचानक ही अपनी कप्तानी के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला कर लिया, अपनी टी20 में कप्तानी को लेकर कोहली ने बड़ा ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होने टी20 प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा देने की बात कही दी, विराट कोहली का यह फैसला लगातार खेल जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है और तमाम दिग्गज इस पर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हिला देने वाला दावा करते हुए कहा है कि आईपीएल में भी विराट कोहली शायद आखिरी बार आरसीबी की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं और अगले सीजन से वह सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।

Virat Kohli, the captain of the Indian cricket team, suddenly took a big decision regarding the future of his captaincy on the evening of Thursday 16 September Said to resign from the captaincy of Virat Kohli, this decision of Virat Kohli remains a topic of discussion in the sports world and all the veterans are seen giving their opinion on it. Meanwhile, Virat Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma has made a shocking claim that Virat Kohli is probably going to be seen captaining RCB for the last time in the IPL and from next season he can be seen playing only as a player.

#ViratKohli #IPL2021 #RCB
Recommended