लाखों रुपए चूहे कुतर जाते थे, पर 35 साल तक पहनी एक ही टोपी- हैदराबाद के निजाम की कंजूसी के किस्से
  • 3 years ago
Hyderabad Nizam Story: 1947 में भारत की आजादी के बाद देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी की सभी छोटी-बड़ी रियासतों को विलय कराया जाए.....ज्यादातर रियासतें भारत में विलय को तैयार हो गईं, लेकिन तीन रियासतें ऐसी थीं जो जिद पर अड़ गईं। इनमें कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़ शामिल था...आजादी के वक्त हैदराबाद रियासत की गद्दी पर सातवें निजाम मीर उस्मान अली (Mir Osman Ali Khan) बैठे थे... उन्हें साल 1911 में गद्दी मिली थी... अपने शक्की, अड़ियल और जिद्दी स्वभाव के लिए चर्चित उस्मान अली दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे.... उनके पास जितना पैसा था, उससे कहीं ज्यादा कंजूस थे....देखिए उनकी कंजूसी के किस्से
Recommended