मंत्री महेंद्र ने फरियादी को लगाई फटकार, तू-तड़ाक पर उतरे | Jal Shakti minister Mahender Singh Thakur
  • 3 years ago
Karsog में हुए Janmanch कार्यक्रम में JalShakti minister Mahender Singh Thakur ने लोल गांव में प्रस्तावित sewage treatment plant का विरोध कर रहे शिकायतकर्ता को ही फटकार दिया। मंत्री ने संयम खोते हुए फरियादी से ओ मिस्टर कहते हुए तू तड़ाक से बात की। Mandi के Karsog में हुआ यूं कि गुरबक्श ठाकुर ने लोल गांव में nagar parishad क्षेत्र के sewage treatment plant का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि प्लांट नप क्षेत्र में बने, क्योंकि यहां उठाऊ पेयजल योजनाएं हैं। लीकेज हुई तो पानी दूषित होगा। 2015 में धर्मपुर बस स्टैंड भी बह गया था। तब सरकार ने निर्देश दिए थे कि खड्ड किनारे सरकारी संपत्ति पर इसका निर्माण होगा। अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम सुनते ही मंत्री भड़क गए और और कहने लगे ओ मिस्टर सरकारी मंच है। यह कोई पार्टी का मंच नहीं है। जहां सरकार sewage treatment plant बना रही है, वह सरकारी जमीन है। निजी होगी तो सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि कहां से अधिग्रहण करेंगे, वहां तो जमीन ही नहीं है। इस पर मंत्री बोले-हम करेंगे, सरकार करेगी, तू करेगा क्या। आप होते कौन हैं रोकने वाले। शिकायतकर्ता ने कहा कि यह तानाशाही है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। तो मंत्री तापक से बोले तुझे जहां जाना है जा।
Recommended