Tokyo Paralympics: Pramod Bhagat calls Sachin Tendulkar his inspiration in Tokyo | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
टोक्यो ओलिंपिक के बाद टोक्यो पैरालिंपिक में भी भारतीय दल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है, टोक्यो में हुए 16वें पैरालिंपिक गेम्स में भारतीय दल ने देश के लिए 19 मेडल जीते, भारत ने इससे पहले 53 सालों में 11 पैरालिंपिक में हिस्सा लेते हुए कुल 12 मेडल जीते थे। भारत ने इस बार सभी तरह के मेडल जीतने का भी रिकॉर्ड कायम कर दिया। इस बार भारत के नाम 5 गोल्ड रहे, भारत ने टोक्यो में 8 सिल्वर जीते, ब्रॉन्ज इस बार 6 जीते। इससे पहले कुल 4 ब्रॉन्ज जीते थे। पैरालंपिक खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने सचिन तेंदुलकर को अपनी प्रेरणा बताया।

After the Tokyo Olympics, the Indian contingent has also performed a record-breaking performance in the Tokyo Paralympics, in the 16th Paralympic Games held in Tokyo, the Indian contingent won 19 medals for the country, India had participated in 11 Paralympics in 53 years, a total of 12 medals. Were living India also set the record for winning all types of medals this time. Paralympic Games gold medalist badminton player Pramod Bhagat described Sachin Tendulkar as his inspiration.

#TokyoParalympics #PramodBhagat #gold
Recommended