अमेरिकी मोटर कंपनी फोर्ड का भारत से कारोबार समेटने का फैसला, रसोई तेलों के आयात शुल्क में कमी

  • 3 years ago
Business News: अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) ने भारत (India) में अपना कारोबार (Business) समेटने का फैसला कर लिया है. इससे कंपनी और उससे जुड़े डीलरों के हजारों कर्मचारियों (Employee) के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, देश में खेती-बाड़ी करने वाले आधे से अधिक परिवार कर्ज के बोझ तले दबे हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी NSO के एक सर्वे के अनुसार 2019 में 50 प्रतिशत से अधिक कृषक परिवार कर्ज में थे और उन पर प्रति परिवार औसतन 74,121 रुपये कर्ज था. उधर, नीति आयोग (NITI Aayog) के अटल इनोवेशन मिशन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ मिलकर देश के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए स्पेस चैलेंज यानी अंतरिक्ष चुनौती पेश की है. जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस चुनौती को देश के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों, संरक्षकों और शिक्षकों (Teachers) के लिए तैयार किया गया है.

Recommended