Ganesh Chaturthi 2021: गणेेशोत्सव 2021 पर इस बार 11 दिन विराजेंगे गणपति बप्पा | Boldsky
  • 3 years ago
Ganesh Chaturthi 2021 Ganesh Chaturthi has special significance in Hinduism. Every year Ganesh Chaturthi is celebrated on the Chaturthi of Shukla Paksha of Bhadrapas month. This time this Ganesh Chaturthi is being celebrated on 10th September, Friday. The celebration of Ganesh Chaturthi lasts for 11 days. On this auspicious occasion people worship Vighnaharta, Lord Ganesha.

Ganesh Chaturthi 2021 हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। हर साल भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाते हैं। इस बार यह गणेश चतुर्थी 10 सितंबर, दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी का उत्सव 11 दिन तक चलता है। इस शुभ अवसर पर लोग विघ्नहर्ता, भगवान गणेश की पूजा करते हैं। कैलाश पर्वत से उनकी माता पार्वती के साथ उनके आगमन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। स्कंद पुराण, नारद पुराण और ब्रह्म वैवर्त पुराण में भी भगवान गणेश की महिमा का बखान किया है।

#Ganeshchaturthi2021 #Chaturthi2021 #11Dayschaturthi
Recommended