Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पूजा में व्रती इस रंग के कपड़े ना पहनें | Boldsky
  • 3 years ago
Ganesh Chaturthi 2021: Ganesh Chaturthi has special significance in Hinduism. Ganesh Chaturthi is celebrated on the Chaturthi of Shukla Paksha of Bhadrapas month. The festival of worshiping and pleasing Lord Ganesha, the first of all the deities, is starting from September 10 this year. Lord Ganesha will sit on this day and he will be sent off on 19th September i.e. Anant Chaturdashi.According to astrologers, by the grace of Lord Ganesha, happiness, peace and good fortune are attained. It is believed that a person should not wear black and blue clothes on the day of Ganesh Chaturthi. Wearing red or yellow colored clothes is auspicious on this day.

Ganesh chaturthi 2021: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाते हैं। सभी देवों में प्रथम आराध्य देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का त्योहार इस साल 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दिन भगवान गणेश विराजेंगे और 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा किया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भगवान गणेश की कृपा से सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन व्यक्ति को काले और नीले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है।

#GaneshChaturthi2021
Recommended