Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी 2021 पर मूर्ति स्थापना नियम का जरूर करें पालन | Boldsky
  • 3 years ago
Ganesh Chaturthi 2021: भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहा जाता है। इनका जन्मोत्सव देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। साल 2021 में गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। इसे विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है। दस दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार पर गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित की जाती है। हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी शुभ काम या पूजा की शुरुआत इनकी अराधना से की जाती है। माना जाता है कि ऐसा करने से शुरू किया गया काम बिना किसी रुकावट के संपन्न हो जाता है। भगवान गणेश को सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है जो व्यक्ति इनकी सच्चे मन से पूजा करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं।

Ganesh Chaturthi 2021: Lord Ganesha is said to be a disruptor and a benefactor. His birth anniversary is celebrated with great pomp across the country. In the year 2021, Ganesh Chaturthi festival is going to start from 10th September. The 10-day long festival will conclude on Anant Chaturdashi on September 19. It is also known by other names like Vinayaka Chaturthi, Kalank Chaturthi and Danda Chaturthi. On this ten-day long festival, the idol of Ganesha is installed in the house. In Hinduism, Lord Ganesha is considered to be the first worshipped. Any auspicious work or worship is started with their worship. It is believed that by doing this the work started gets completed without any interruption. Lord Ganesha is considered a symbol of happiness, prosperity and glory. It is believed that the person who worships him with a true heart, all his sorrows go away.

#GaneshChaturthi2021MurtiSthapanaNiyam
Recommended