Karnal में अबतक डटे किसान, SDM Ayush Sinha के खिलाफ कार्रवाई की मांग | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
As a large number of farmers from across several districts of Haryana and the neighbouring states continue to squat at the gates of the district headquarters in Haryana’s Karnal following failed talks with the BJP-led state government, the Karnal administration once again invited the farmer leaders for talks. Watch video,

28 अगस्त को Karnal में Farmers पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों की मांग है कि करनाल के SDM Ayush Sinha के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. जिसने किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया था. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद से ही किसानों ने एसडीएम के निलंबन की मांग की है इतना ही नहीं जिन किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ जिसमें किसान घायल हुए उनको मुआवजा देने की भी मांग की है. देखिए वीडियो

#Karnal #FarmersProtest #SDMAyushSinha
Recommended