SL vs SA 3rd ODI: Maheesh Theekshana claimed four wickets as SL hammered SA | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Debutant spinner Maheesh Theekshana claimed four wickets as Sri Lanka hammered South Africa by 78 runs in the third one-day international to clinch the series 2-1 on Tuesday. Theekshana, an off-spinner with a lethal carrom ball, returned figures of 4-37 as the hosts bowled out South Africa for 125 in 30 overs while chasing a target of 204 in Colombo. The 21-year-old Theekshana made an instant impact with a wicket of his first delivery in international cricket as he sent opener Janneman Malan trudging back for 18. Rain then stopped play briefly.



श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली, श्रीलंका ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया, श्रीलंका की इस जीत में स्पिनर महेश दीक्षाना का बहुत बड़ा हाथ रहा, महेश दीक्षाना ने हैरान करने वाला परफॉर्मेंस अपना पहले ही मैच में दिखाया, अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर महेश दीक्षाना ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया, अपने वनडे करियर में पहली बार गेंदबाजी करते पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया, वो वनडे क्रिकेट में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 29वें गेंदबाज बन गए, वहीं वनडे में ऐसा कमाल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गए।

#SLvsSA #3rdODI #MaheeshTheekshana
Recommended