Karnal Mahapanchayat: Mini Secretariat का किया घेराव, किसानों पर पानी की बौछार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Karnal में 28 तारीख को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवारों को किसानों ने mahapanchayat बुलाई है। महापंचायत वैसे तो शांतिपूर्ण कहा गया था लेकिन बाद में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रशासन से बातचीत विफल रहने के बाद किसानों ने मिनी सचिवालय की ओर कूच किया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछारें शुरू कर दी है। किसान सचिवालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसके जवाब में पुलिस ने सख्ती दिखाई है,, इस दौरान किसानों के साथ राकेश टिकैत भी मौजूद थे।

Farmers have called a mahapanchayat on Tuesday against the lathi charge on farmers in Karnal on 28th. Though the Mahapanchayat was said to be peaceful, later the farmers' protest turned violent. After talks with the administration failed, the farmers marched towards the mini secretariat. To stop the farmers, the police have started water cannons on the farmers. The farmers were trying to enter the secretariat, in response to which the police showed strictness.

#KarnalMahapanchayat #Karnal
Recommended